• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Dec 27, 2024

इस World Cup में उतरेंगे 6 IPL कप्तान... जानिए कौन कितने खिताब जिता चुका

by NewsDesk - 09 Sep 23 | 53

मुम्बई। अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपने संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगी। इसका खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। विश्वकप में में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। इस विश्वकप में रोहित शर्मा , हार्दिक पंड्या सहित छह ऐसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी की है। इसमें से भी केवल तीन रोहित, पंड्या और वॉर्नर ही हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल खिताब जिताया है।


रोहित ने जहां मुम्बई को पांच बार खिताब जिताया है। वहीं पंड्या ने गुजरात टाइटंस को एक बार और वॉर्नर ने भी सनराइजर्स हैदराबाद को एक बार खिताब जीताया था। जहां शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित भारतीय टीम के भी कप्तान हैं। वहीं भारतीय टीम में शामिल पंड्या, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी विश्वकप कप टीम में शामिल हैं। ये तीनो भी आईपीएल टीमों के कप्तान हैं। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को एक बार खिताब जिताया है. जबकि श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं। वहीं केएल राहुल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। इनके अलावा दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल एडेन मार्करम और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर भी सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे हैं। वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में खिताब जीता था।

Updates

+