• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Dec 27, 2024

Hardik Pandya की चोट को लेकर बड़ा अपडेट, क्या नहीं खेल पाएंगे इंग्लैंड के खिलाफ मैच?

by NewsDesk - 28 Oct 23 | 35

मुम्बई। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लिगामेंट फटने के कारण अगले दो से तीन सप्ताह के लिए खेल से बाहर हो गये हैं। ऐसे में अब वह एकदिवसीय विश्वकप में श्रीलंका और इंग्लैंड सहित लीग के बचे मैचों में नहीं खेलेंगे। पांड्या की नॉकआउट मैचों में वापसी हो सकती है। पांड्या की इस चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें जरुर बढ़ गयी हैं। इस ऑलराउंडर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी। जो अब ज्यादा गंभीर होती दिखाई दे रही है। पहले खबर थी कि पांड्या के टखने में चोट लगी है और वह एक 29 अक्टूबर के मैच के लिए टीम से जुड़ जाएंगे, मगर अब खबर है कि उनका लिगामेंट फटा है जिसे ठीक होने में दो हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में पांड्या आगे आने वाले कई मुकाबले नहीं खेलेंगे पर उनकी जगह किसी विकल्प को नहीं रखा गया है। इससे साफ है कि वह फिट होने पर नॉकआउट मैचों में वापसी कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हार्दिक के टखने में ग्रेड 1 लिगामेंट टीयर है।


इस वजह से उनके खेलने को लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। बीसीसीआई की ओर से एक बयान में कहा गया नितिन पटेल के नेतृत्व में मेडिकल टीम बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उनकी निगरानी कर रही है पर चोट पहले समझी गई चोट से कुछ अधिक गंभीर लग रही है। ऐसा लगता है कि उन्हें लिगामेंट में भी हल्की चोट आई है जिसे ठीक होने में आमतौर पर कम से कम दो सप्ताह लगते हैं। चोट ठीक होने से पहले एनसीए उन्हें रिलीज नहीं करेगा। मेडिकल टीम ने टीम प्रबंधन को बताया है कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापस आएंगे। वहीं भारतीय टीम भी पांड्या की वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं कर रही है। इससे साफ होता है कि हार्दिक के इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। भारतीय टीम बुधवार को ही लखनऊ पहुंच गई थी। नवंबर के पहले हफ्ते में भारत को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले दो मैचों खेलने हैं, जिसमें भी हार्दिक का वापसी संभव नहीं है। हार्दिक अभी टीम के साथ यात्रा करने की जगह अपने रिहैब के लिए एनसीए में ही रुकेंगे। हार्दिक के बाकी टूर्नामेंट में शामिल होने पर अगले हफ्ते ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।


Updates

+