• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Oct 15, 2024

हमारे पास राफा में सैनिक कम, हमास पर नहीं बना पा रहे दबाव

by NewsDesk - 09 Sep 24 | 69

-इजरायली कर्नल का खुलासा, हमास प्रमुख की मांग बन रही युद्धविराम में बाधा

तेल अवीव। गाजा में पिछले साल अक्टूबर से हमास-इजराइल युद्ध जारी है। हाल के दिनों में युद्धविराम पर बातचीत भी हुई लेकिन ये फेल हो गई। इजरायल रक्षा और सुरक्षा फोरम के सीईओ लेफ्टिनेंट कर्नल यारोन बुस्किला का कहना है गाजा में युद्ध रोकने के लिए हमास प्रमुख याह्या सिनवार की ओर से कई मांग की जा रही हैं, जो इजरायल को मुश्किल में डाल सकती हैं। हमास ने गाजा पट्टी में पूरी तरह युद्ध रोकने, क्षेत्र से इजरायली सेना की पूरी तरह से वापसी और इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग की है। इजरायली कर्नल बुस्किला का मानना है कि इस समय इजरायल महत्वपूर्ण सैन्य दबाव नहीं बना पा रहा है। उन्होंने कहा कि हम मुख्य रूप से जो हमारे पास है, उसे ही संरक्षित कर रहे हैं और नई उपलब्धियां हासिल नहीं कर पा रहे हैं। हम राफा के केंद्र में प्रवेश नहीं कर रहे हैं। हमारे पास क्षेत्र में सैनिक कम हैं इसलिए हमास को दबाव महसूस नहीं हो रहा है। अगर हम बदलाव नहीं करेंगे तो हमें कोई बदलाव नहीं दिखेगा।

 

उन्होंने कहा कि गाजा युद्धविराम के संबंध में सिनवार जो मांग कर रहा है, उसमें ना केवल फिलाडेल्फी और नेटजारिम कॉरिडोर खाली करना है बल्कि पूरे क्षेत्र से इजराइली सेना की पूरी तरह से वापसी चाहता है। सिनवार चाहता है कि इजरायल गाजा पट्टी पर उड़ानें भी संचालित ना करे, साथ ही गाजा पट्टी के ऊपर खुफिया जानकारी इकट्ठा करने वाले इजरायली ड्रोन पर भी वह पाबंदी चाहता है।

 

मीडिया रिपोर्ट में इजराइली फोरम ने कहा कि याह्या सिनवार गाजा पट्टी में अपने संगठन की ताकत बढ़ाना चाहता है, जो उसके पास 7 अक्टूबर से पहले थी। इजरायल बंधकों को रिहा करना चाहता है। इस तरह की रिहाई से हमास के लोगों के बीच ये संदेश जा सकता है कि इजरायलियों पर हमले से उन्हें अपने क्षेत्र में उपलब्धि मिल सकती है।

Updates

+