दतिया! थाना प्रभारी ने क्षेत्रीय लोगों के साथ शांति समिति की बैठक ली । आगामी त्योहारों को लेकर आमजन से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की..।
इस माह में मनाए जाने वाले त्योहारों के मद्देनजर थाना परिसर में गोराघाट थाना प्रभारी विजय लोधी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर थाना प्रभारी ने रक्षाबंधन, बकरा ईद, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर शांति समिति सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने लोगों से त्योहार संबंधी सुझाव मांगे। लोगों ने कहा कि पर्व हमारी संस्कृति का प्रतीक है। हम सभी आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहारों को मनाए।
बैठक में क्षेत्रीय सरपंच सभी धर्मों के गणमान्य नागरिक एवं पुलिस स्टाफ भी मौके पर उपस्थित रहा।