ग्वालियर। चंबल वेलफेयर क्षितिज एवं ग्रामीक्षा के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण बचाव हेतु जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई।
मानव श्रृंखला होटल तानसेन से एसपी आॅफिस सिटी सेंटर तक रही। जिसमें लगभग 300 छात्र छात्राओं ने भाग लेकर पर्यावरण के बचाव एवं जल संरक्षण हेतु संदेश दिया। मानव श्रृंखला में सोसायटी के कुशाग्र, प्रवीण, डाॅ. नितिन, श्रीमती अक्षता, श्रीमत गोल्डी सहित एमआईटीएस के आर्कीटेक्ट विभाग के छात्र छात्रायें एवं दिव्य ज्योति संस्थान के सदस्य भी मौजूद रहे।