• trending-title
  • कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड ही नहीं कोवैक्सीन के भी हैं साइड इफेक्ट
  • Friday, May 17, 2024

मुंबई-आगरा हाइवे पर भीषण बस हादसा, पांच की मौत, 17 घायल

by NewsDesk - 30 Apr 24 | 29

नासिक। महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की एक बस मुंबई-आगरा हाइवे पर चांदवड के राहुड घाट में भयानक हादसे का शिकार हो गई. ट्रक और बस के बीच हुई भीषण टक्कर में 5 यात्रियों की मौत हो गई. हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे जलगांव से वसई जा रही एसटी बस का हुआ. इस हादसे में 17 यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक एसटी बस को बायीं ओर से तेज गति से चल रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा राहुड घाट इलाके में हुआ. हादसे के वक्त बस में 45 यात्री सवार थे. सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि यात्रियों को संभलने का वक्त ही नहीं मिला. चालक द्वारा बस पर से नियंत्रण खोने के बाद कई लोग बस से बाहर गिर गए या बस की खिड़कियों से टकरा गए। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. इस मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहनों के यात्रियों ने रुककर दुर्घटनाग्रस्त एसटी बस के यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे के बाद सड़क पर कई यात्रियों के खून से लथपथ पड़े होने की चौंकाने वाली तस्वीर देखी गई. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक घटनास्थल के हालात से साफ है कि हादसे के बाद बस डिवाइडर से टकराकर रुक गई। इस हादसे में घायल 17 यात्रियों को पास के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहरहाल ये हादसा हुआ कैसे? इसके लिए कौन जिम्मेदार है इसकी गहनता से जांच की जाएगी।

Updates

+