• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

Ujjain महाकाल के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड

by NewsDesk - 01 Jan 24 | 295

नए साल की शुरुआत महाकाल का आर्शिवाद लेकर करेंगे श्रद्धालु

 

भोपाल । प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालु की भीड उमड पडी। नए साल की शुरुआत श्रद्धालु महाकाल का आर्शिवाद लेकर करेंगे। इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। नववर्ष 2024 की शुरुआत पर आज पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह भस्मआरती में भी बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। 2023 के आखिरी दिन करीब तीन लाख से अधिक भक्त महाकाल मंदिर पहुंचे थे। आज ये आंकड़ा इसके पास होने की संभावना है। सामान्य दर्शनार्थी चारधाम मंदिर के सामने से दर्शन की कतार में लगेंगे। वहीं वीआइपी बेगमबाग के वीआइपी गेट से प्रवेश करेंगे। यहीं पार्किंग की सुविधा रहेगी। बुजुर्ग व दिव्यांग भक्त मंदिर प्रशासनिक भवन के सामने अवंतिका द्वार से प्रवेश करेंगे। निर्गम मार्ग आपातकालीन द्वारा से बड़े गणेश, हरसिद्धि चौराहा होते हुए चारधाम मंदिर की ओर बनाया गया है। मंगलनाथ मंदिर में साल के पहले दिन देशभर से आने वाले श्रद्धालु भगवान मंगलनाथ की भातपूजा करने पहुंच रहे हैं। मंदिर प्रशासक केके पाठक ने बताया भक्त भावना को देखते हुए साल के पहले दिन दर्शन व भातपूजन दोनों की व्यवस्था एक साथ संचालित की जा रही है। भक्तों को कम समय में भगवान के दर्शन कराए जाएंगे।महामंगल के दर्शन हेतु आस्था का सैलाब उमड़ रहा है।

Updates

+