• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

किम के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा.......उत्तराधिकारी की दौड़ में बेटी और बहन

by NewsDesk - 03 Aug 24 | 152

प्योंगयांग । उत्तर कोरिया की सत्ता पर साल 2011 से किम जोंग उन काबिज हैं। यह सत्ता में किम ही सर्वेसर्वा हैं, लेकिन हालिया समय में उनके स्वास्थ्य को लेकर कई चर्चा सामने आई हैं। किम को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटिज है। किम का परिवार दिल की बीमारियों से भी पीड़ित रहा है। किम के पिता की 2011 और दादा की 1994 में दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी। इसके बाद उत्तर कोरिया के सत्ता गलियारों में ये बहस भी शुरू हो गई है कि किम की विरासत को कौन संभालेगा। इसमें किम की बेटी, बहन और बेटा का नाम चल रहा है।

किम अपनी बेटी किम जूए को अपने उत्तराधिकारी के रूप में ट्रेनिंग दे रहे हैं, जिसकी उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है। किम परिवार की बहन और बेटा भी दौड़ में शामिल हैं। खासतौर से किम की बहन के नाम ने पश्चिम के देशों में हलचल बढ़ाई है, जिसे काफी क्रूर बताया जाता है। हालांकि दक्षिण कोरिया के जासूसों का मानना है कि किम जूए को सत्ता मिलने की ज्यादा संभावना है। इसकी वजह ये है किम खुद उस सत्ता संभालने के तौर तरीके बता रहे हैं। किम की पसंदीदा संतान के रूप में किम जूए को अपने पिता के साथ देखा गया है। किम जूए प्योंगयांग में घर पर ही पढ़ाई करती हैं और तैराकी, स्कीइंग और घुड़सवारी भी सीख रही हैं। जूए का दावा इसलिए मजबूत लगता है क्योंकि किम जोंग उन भी 2000 के दशक के अंत में अपने पिता किम जोंग इल के इर्द-गिर्द उत्तर कोरियाई मीडिया में इसी तरह से दिखाई देने लगे थे।

 

इस सूची में बहन किम योजोंग का नाम भी चर्चा में है, बहन को अपनी क्रूरता के लिए जाना जाता है। किम योजोंग कई मामलों में अपने भाई किम जोंग उन के साथ मिलकर काम करती देखी गई हैं। उत्तर कोरिया के बारे में जानकारी रखने वाले जानकारों का मानना है कि कि योजोंग अपने भाई और पिता से भी ज्यादा तानाशाही रवैया रखती है। कुछ विशेषज्ञ किम योजोंग को दुनिया की सबसे खतरनाक महिला तक कह चुके हैं।

किम जोंग उन का एक और वारिस उनका बेटा हो सकता है। कई सालों से ऐसी अफवाह है कि किम जोंग उन का एक बेटा है, जो उनका उत्तराधिकारी बन सकता है। बताया जाता है कि किम का बेटा 14 साल का है। ऐसा भी दावा किया जाता है कि किम अपने बेटे को उत्तराधिकारी के रूप में पर्दे के पीछे से नियुक्त कर सकते हैं।

Updates

+