• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

PM मोदी के साथ चाय कभी नहीं भूलेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों

by NewsDesk - 28 Jan 24 | 252

-चायवाले को यूपीआई से पेमेंट ‎किया तो हो गए हैरान, की जमकर तारीफ

नई दिल्ली । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों उस समय दंग रहे गए जब जयपुर में चाय पीने के बाद चायवाले को पीएम मोदी ने यूपीआई से पेमेंट ‎किया। मैक्रो ने अपने भाषण में इसका ‎जिक्र करते हुए जमकर तारीफ की है। दरअसल भारत के गणतंत्र दिवस परेड के अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में हवा महल के पास एक दुकान पर कुल्हड़ चाय का आनंद लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने फोन पर यूपीआई का उपयोग करके चाय का भुगतान किया। इस घटना को देखकर मैक्रों हैरान रह गए। गौरतलब कि भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने कई विदेशी नेताओं को हैरान किया है। अब इसमें एक और नेता का नाम शा‎मिल हो गया है। हैरान होने वाले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उनके लिए आयोजित आधिकारिक भोज में अपने भाषण में इसकी खुले ‎दिल से तारीफ की है।

राष्ट्रपति भवन में मैक्रों ने अपने भाषण में कहा ‘मैं वह चाय नहीं भूलूंगा जो हमने एक साथ पी थी। क्योंकि इसका भुगतान यूपीआई द्वारा किया गया था।’ बता दें कि मैक्रों और पीएम मोदी ने गुरुवार को जयपुर में हवा महल के पास एक दुकान पर कुल्हड़ की चाय पी। इसके बाद पीएम मोदी ने अपने फोन पर यूपीआई का उपयोग करके चाय का भुगतान किया। आश्चर्यचकित मैक्रों इसे देखते रह गए। उन्होंने देखा कि कैसे पीएम मोदी ने दिखाया कि दुकान के मालिक को उनके फोन पर भुगतान की पुष्टि भी मिल गई है। मैक्रों ने यह भी कहा कि वह ‘इतने महत्वपूर्ण दिन’ गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं और कहा कि भारत और फ्रांस के बीच मजबूत संबंध हैं।

गौरतलब है ‎कि फ्रांस ने भारत से यूपीआई अपनाने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। जुलाई में फ्रांस की अपनी यात्रा के दौरान, मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस यूपीआई भुगतान तंत्र का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं, जो प्रतिष्ठित एफिल टॉवर से शुरू होगा और फ्रांस में भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की अंतरराष्ट्रीय शाखा ने यूपीआई और रुपे को स्वीकार करने के लिए फ्रांस के लायरा नेटवर्क के साथ एक एमओयू भी साइन ‎किया है।

Updates

+