• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

करोड़ो का दहेज लेने के बाद भी लड़की को प्रताड़ित करते रहे ससुराल वाले,कलकत्ता पुलिस पहुँची इंदौर

by NewsDesk - 04 Sep 21 | 338


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर. इंदौर में दहेज प्रताड़ना से जुड़ा अनोखा मामला सामने आया है विजय नगर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी के खिलाफ कलकत्ता में रहने वाली महिला ने करोड़ो रुपयों का दहेज लेकर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है, ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत को लेकर कोलकाता पुलिस छानबीन करते हुए इंदौर पहुंची है.
इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी अंकित अग्रवाल की करीबन 7 माह पहले कोलकाता की रहने वाली निधि जिंदल नामक चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ परिवारिक रजामंदी के आधार पर सभी रीति रिवाज अनुसार शादी हुई थी शादी के बाद से ही परिवार दहेज को लेकर युवती को परेशान करने लगा जिसके बाद थोड़ी-थोड़ी रकम मांगते हुए करोड़ो रुपए की राशि ससुराल पक्ष द्वारा युवती के परिवार वालों से ले लिया गया पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि शादी के बाद वह उसे घर में नौकरों की तरह बर्ताव करते थे और घरेलू काम के साथ ही आए दिन शारीरिक प्रताड़ना भी दिया करते थे और व्यापार व्यवसाय के लिए घर से लाखों रुपए लाने की डिमांड करते थे जिसके कारण महिला के परिवार द्वारा करीब सवा करोड रुपए से अधिक की राशि और सामान पीड़ित महिला के ससुराल पक्ष को दिया जा चुका था लेकिन उसके बाद भी दहेज की मांग रुकने का नाम नहीं ले रही थी कोरोना माहमारी के समय भी लगे लॉकडाउन मैं पीड़ित महिला के परिवार द्वारा ट्रक के माध्यम से इंदौर में कई आवश्यक सामान सहित नकदी रुपए ससुराल पक्ष के खाते में ट्रांसफर किए गए जब पीड़ित महिला अधिक प्रताड़ित होने लगी तो वह कोलकाता चली गई और वहां पर पुलिस की शरण लेकर पति अंकित अग्रवाल सास नीलम अग्रवाल ससुर महेंद्र अग्रवाल आनंद पूजा अग्रवाल के खिलाफ दहेज सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया....
कोलकाता से आए परिवार का आरोप है कि इंदौर पुलिस बिल्कुल भी किसी भी स्तर पर सहायता नहीं कर रही है सुबह से कभी इस थाने से लेकर उस थाने तक दौड़ा रही है तो वहीं कोलकाता से आई पुलिस भी इंदौर पुलिस के आगे पीछे दौड़ती हुई नजर आ रही है फिलहाल देखना यह होगा कि कोलकाता पुलिस किस तरह से इंदौर से ट्रांसपोर्ट व्यवसाई  से पूछताछ कर पाती है...

Updates

+