• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

भाजपा के पूर्व विधायक राजकुमार मेव के भतीजे की गले मे चाकू मार कर हत्या

by NewsDesk - 08 Sep 21 | 216



रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इन्दौर में लगातार दूसरे दिन भी हत्या की वारदात सामने आई है। रेसीडेंसी एरिया में पुलिस अफसरों के बंगलों के साथ अन्य बड़े अधिकारियों के बंगले से महज कुछ दूरी पर अज्ञात आरोपियों ने कपिल  मेव निवासी मूसाखेड़ी की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त कपिल अपने दोस्त हरीश परमार और पंकज के साथ आकाशवाणी केंद्र के पास बैठा था।पुलिस को मौके से ताश पत्ती और कुछ शराब की खाली बोतले भी मिली है अभी हत्या का कारण स्पष्ठ नही हो पाया है पुलिस मृतक के साथ बैठे दोस्तो से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।कपिल महेश्वर के भाजपा के पूर्व विधायक राजकुमार मेव का भतीजा है . 
इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के आकाशवाणी के पास कल रात कपिल मेव नाम के युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है । कपिल महेश्वर के पूर्व विधायक राजकुमार मेव का सगा भतीजा है और इंदौर के मूसाखेड़ी क्षेत्र में रहता थे और प्रोपर्टी का व्यवसाय करता था, कपिल के गले पर अज्ञात बदमाश ने चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया ।पुलिस को मौके से ताश पत्ती पैसे और शराब की खाली बोतले भी मिली है । बताया जा रहा है कि  कपिल अपने दोस्तों के साथ वहा बैठा था तभी उससे मिलने एक कुछ युवक आये थे उन्ही में से एक युवक  ने वारदात को अंजाम दिया है । कल भी मल्हारगंज क्षेत्र में पान की दुकान चलाने वाले पिंटू की हत्या कर दी गई थी । जिसका एक बदमाश अभी भी फरार है । पिछले महीने विजय नगर क्षेत्र में शराब कारोबारी के सिंडिकेट ऑफिस में हुए गोलीकांड के बाद शहर में अपराधों के ग्राफ में एकाएक बढ़ोत्तरी हुई है । क्योंकि तमाम ढिंढोरा पीटने के बाद भी पुलिस अब तक मुख्य आरोपी हेमू ठाकुर को नहीं पकड पाई है...जबकि कल ही इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी बढ़ते अपराधों को  लेकर आईजी से मिले थे और सुझाव दिया था कि आईजी डीआजी को सड़क पर अपराधों को नियत्रण करे..लेकिन देर रात हुई हत्या ने पुलिस की ही कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है,आपको बता दे जिस जगह हत्या हुई वहां अस पास बड़े अधिकारियों के बंगले है  फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मृतक के दोस्तो के बयान ले रही है ताकि हत्या कि असल वजह का पता लगाया जा सके वही हत्या के बाद से आरोपी फरार है।

Updates

+