• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

आरएसएस विचारधारा के लोग भारत को 18वी सदी में ले जाना चाहते है: दिग्विजय सिंह

by NewsDesk - 08 Sep 21 | 268

रिपोर्ट... सचिन बहरानी
सांप्रदायिक सद्भावना सम्मेलन में शामिल होने इंदौर आए कांग्रेस मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की साथ ही दिग्विजय सिंह  ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर आरोप लगाएं ।
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास केवल एक ही एजेंडा है हर चुनाव में विकास की बात करते हैं और आखरी में हिंदू-मुसलमान पर भाषण देते हैं कहते हैं हिंदुओं धर्म खतरे में हैं एक और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि हिंदू मुसलमान का डीएनए एक है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर डीएनए एक है तो लव जिहाद क्यों हो रहा है इसकी क्या आवश्यकता है वही यूपी बिहार चुनाव ओवैसी के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लग जाता है, लेकिन ओवैसी पर नही लगता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से पूछना चाहिए कि उन्होंने ओवैसी को क्यों खड़ा किया। साथ ही ओवैसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ओवैसी अपने गृह राज्य तेलंगाना में पूरी सीट से नहीं लड़ते हैं और केवल बिहार यूपी से ही क्यों लड़ते हैं चुनाव केवल भाजपा से मिली जुली कुश्ती है ओवैसी की।भारतीय जनता पार्टी की कट्टरपंथी विचारधारा चाहे हिंदुओं के लिए चाहे मुसलमानों के लिए एक सिक्के के दो पहलू है। 
दिग्विजय सिंह ने आरएसएस को फुट डालो राज करो कि तर्ज पर राजनीति करने वाला संगठन बताया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझ पर एक तरफ जहां आरएसएस ने मानहानि के दावे किए हुए हैं वहीं ओवैसी ने भी मेरे खिलाफ मानहानि का दावा किया है और वही बाबा रामदेव ने भी मेरे खिलाफ मानहानि का दावा किया है, लेकिन मैं इनसे डरता नहीं हूं। हर चुनाव में विकास की बात करेंगे एक लाख एजेंडा है इनके पास हिंदुओं को बरगलाते हैं एक और मोहन भागवत कहते हैं कि हिंदू मुसलमान का डीएनए एक है अगर डीएनए एक है तो लव जिहाद की क्या जरूरत है, वही कश्मीर के मामले को लेकर कहा कि 370 के खिलाफ बोलने पर पूरी भाजपा मेरे खिलाफ हो गई उसके ठीक 1 हफ्ते बाद भाजपा के खिलाफ बयान बाजी हो रही थी।

Updates

+