• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Monday, May 20, 2024

सुबिधाओं से महरूम में बड़ा गांव के निवासी: ना पक्की सड़कें ना शौचालय ना आवास

by NewsDesk - 11 Sep 21 | 195

* आवास दिलाने के नाम पर सरपंच मांगता हैं रुपए
(कैलारस से जुनेद खान)
कैलारस जनपद के ग्राम पंचायत कुर्रोली का बड़ागांव जिसकी आबादी कैलारस नगर से भी प्राचीन है बावजूद इसके ही आजादी के इतने वर्षों बाद भी बड़ा गांव के नागरिकों के लिए कोई भी शासकीय योजना का लाभ दिखाई नहीं पड़ता है चाहे पक्की सड़क का सवाल हो या प्रधानमंत्री आवास योजना का सवाल या गांव में जल निकासी की सुविधा सारी की सारी योजनाओं को मुंह चिढ़ाता  नजर आता है ग्राम बड़ा गांव इतना ही नहीं यहां के ग्रामीणों ने बताया कि आवास के नाम पर सरपंच सचिव रुपयों की मांग करते हैं और जब किसी भी कार्य को करने की कहो तो एफ आई आर की धमकी भी देते हैं आगे बता दें कि झरना वाले हनुमान जी से लेकर बड़ागांव तक सीसी रोड के नाम पर पेमेंट निकाला जा चुका है लेकिन 8 महीने के बीतने के बाद भी वास्तविक धरातल पर कोई भी रोड नहीं बनी है इसमें सरपंच सचिव के अलावा पीसीओ सोबरन सोनी सहित जनपद के आला अधिकारियों की भी मिलीभगत साबित होती है इस बात का आरोप ग्रामीणों ने अपने बयान में लगाया है।

Updates

+