रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इन्दौर क्राईम ब्रांच और परदेसीपुरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इन आरोपियों ने एटीएम से कैश निकालने वाली जगज पर लोहे का औजार लगा कर सेंसर खराब कर निकाल लेते थे पैसे. इंदौर शहर में अलग-अलग जगह से एटीएम से फर्जी तरीके से रुपए भी विड्रॉल किए थे आरोपियों से हथियार, एटीएम व नगद रुपये पुलिस ने बरामद किया है।
एटीएम में छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाली अंतरराज्यीय गेंग पुलिस गिरफ्त में....3 आरोपीयो से 3 पिस्टल,6 जिंदा कारतूस,चार पहिया वाहन,6 एटीएम कार्ड ओर 49800 नगद बरामद.....आरोपियों ने इन्दौर में 3 दर्जन से अधिक वारदात करना कबूला...जी हां इन्दौर में पिछले दिनों कई एटीएम से पैसे निकालने की घटना सामने आई थी उसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच और परदेशीपुरा थाना पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकलने वाली गेंग पर्दाफाश करते हुवे अंतर राज्यीय गेंग के तीन अरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 पिस्टल 6 जिंदा कारतूस एटीएम कार्ड,चार पहिया वाहन ओर 49800 नगद बरामद किए है.. गौरतलब है कि इंदौर में पिछले दिनों लगातार फर्जी तरीके से एटीएम से रुपए विड्रोल होने की पुलिस को सूचनाएं मिल रही थी जिसके चलते पुलिस लगातार इन आरोपियों की तलाश कर रही थी वहीं आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले थे इस पूरी कार्रवाई में पुलिस को सफलता उस वक्त हाथ लगी जब मध्य रात्रि में क्राइम ब्रांच की टीम इलाका भृमण कर रही थी उसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक सफेद रंग की कार में कुछ लोग अपराध करने की नियत से घूम रहे हैं जिनके पास हथियार की भी हैं सूचना की तस्दीक करने के बाद बताये गए कार नंबर के आधार पर घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम बजरंग उर्फ सावन ,मेहताब हसन व मनीष कुमार बताया. वहीं इन आरोपियों ने पूछताछ में यह भी कबूल किया कि इनके द्वारा इंदौर शहर में 3 दर्जन से अधिक वारदातें एटीएम से रुपए निकालने की की गई है आरोपियों की तलाशी में 3 अवैध पिस्टल छह जिंदा कारतूस वह एक चार पहिया वाहन बरामद किया है वही इन आरोपियों ने एटीएम से रुपए निकालने के लिए एक विशेष प्रकार का लोहे का चिमटा नुमा हथियार बना रखा था और उसे हथियार कल मशीन में लगाते ही मशीन के सेंसर खराब हो जाते थे जिसके चलते यह एटीएम से फर्जी तरीके से रुपए विड्रोल करते थे सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं.
गौरतलब है कि पिछले 3 माह में एटीएम से रुपए विड्रोल करने की लगातार शिकायत आ रही थी उसके बाद से पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी फिलहाल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है वहीं देर रात फिर यह आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।