(जुनेद खान )
कैलारस। कैलारस थाना क्षेत्र के रीझौनी गांव में गणपति झांकी मैं नाच गाने को लेकर चली गोलियां जिसमें पंचायत सचिव की लाइसेंसी बंदूक से चली गोलियां जो बनवारी कुशवाह शासकीय शिक्षक के पिताजी रामरतन कुशवाह उम्र 60 वर्ष की छाती में लगी जिसे आनन-फानन में थाने को सूचना न देते हुए ग्वालियर ले गए हैं। जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि डीजे पर डांस करते समय ग्राम पंचायत रीझौनी के पंचायत सचिव अरविंद्र सिकरवार की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से दो फायर हुए हैं जो कि घायल व्यक्ति रामरतन कुशवाहा के सीने के पास एवं पैर में लगी है जिसके बाद गांव में चीक पुकार मच गई देखा तो घायल व्यक्ति पड़ा हुआ था। जिसे कैलारस अस्पताल से रेफर करा कर ग्वालियर भेजा गया है। घटना के समय मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पंचायत सचिव शराब के नशे में था और डांस की जिद कर रहा था इसी कारण हादसा हुआ है। घायल व्यक्ति के भाई सरमन कुशवाह ने बताया कि हमारा बड़ा भाई रामरतन कुशवाहा अपनी दुकान पर बैठे हुए थे तभी पंचायत सचिव अरविंद्र सिकरवार निवासी पचेखा ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो फायर किए जो कि दोनों गोलियां मेरे बड़े भाई को लगी हैं।
इनका कहना है -
घायल रामरतन कुशवाहा ने बताया कि पंचायत सचिव अरविंद्र सिकरवार द्वारा उसे गोली मारी है फरियादी के बयान के आधार पर हमने मामला दर्ज कर लिया है पंचायत सचिव की तलाश जारी है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वेदेन्द्र राजावत थाना प्रभारी कैलारस