• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

बाप ने उतारा बेटे को मौत के घाट, संम्पति विवाद में हत्या

by NewsDesk - 14 Sep 21 | 312


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनो का शहर इंदौर में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे है ,शांति के टापू कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में सोमवार देर रात फिर रिश्तों का खून हो गया... दरअसल इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र के गांधीनगर में एक पिता ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया मूर्तक जितेंद्र सोलंकी को उसके पिता जगदीश सोलंकी ने चाकू से जितेंद्र पर हमला करते हुए मार दिया... हत्या करने वाले पिता भी घायल हुए और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है...
लसूड़िया थाना क्षेत्र में हुए कत्ल की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हुई हत्या के कारणों का खुलासा करने में देर ना लगाई और हत्या के सुबूत  जुटाने में लग गई... इंदौर के पूर्व क्षेत्र लसूडिया के राहुल गांधी नगर में पिता पुत्र के पारिवारिक  विवाद  के चलते हत्या का एक सनसनी ख़ेज़ मामला सामने आया है मोत की आगोश में जा चुका जितेंद्र को लेकर उसकी बहन ने मीडिया को बताया कि जितेंद्र मैकेनिक का काम करता है ओर शादी शुदा है और पिता गाड़ी चला कर अपना जीवन यापन करते है जितेंद्र की बहन की अगर माने तो पिता और बेटे दोनों इंदौर से कुछ दूरी पर एक साथ गए हुए थे वहां जमीन का विवाद चल रहा है उनके वापस इंदौर आने पर किस बात को लेकर विवाद हुआ इससे परिवार भी फिलहाल अनजान हैं...
हत्या की तफ्तीश करने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी के अनुसार बाप और बेटे शराब के नशे में थे और पारिवारिक विवाद के चलते बाप ने बेटे को चाकू मार कर मौत के घाट दिया है पुलिस ने ये बात भी मीडिया से कही के  हत्या करने वाले पिता भी घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है...

Updates

+