मुरैना पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनसे दो पिस्टल 8 कट्टे और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस के अनुसार यह लोग खरगोन से हत्या खरीद कर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले और राजस्थान के कुछ हिस्सों में इनको बेचने की फिराक में घूम रहे थे पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारियों की मानें तो काफी समय से उन्हें सूचनाएं मिल रही थी कि बाहर से कुछ लोग हथियार तस्करी के लिए मुरैना के आसपास क्षेत्रों में आ रही हैं. इसी के चलते अंबा में जब दो युवकों की सूचना मिली तो अंबा टीआई और एसडीओपी को इन्हें पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया जब इन दोनों युवकों को पकड़ा गया तो इनसे भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. पुलिस अब यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार यह लोग इन हथियारों की सप्लाई कहां-कहां करने वाले थे.