• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

बुजुर्ग की मौत बनी पहली: परिजन ने जताया मौत पर शक, पुलिस ने कब्र से शव निकालकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

by NewsDesk - 14 Sep 21 | 323


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
बुजुर्ग की मौत बनी पहेली, पड़ोसी में हुई बुजुर्ग की  मौत के बाद रीति रिवाजों से कब्रिस्तान में दफना दिया,जब पता चला परिजनों को अपने ही चाचा की मौत पर भतीजी ने अन्य पड़ोसी लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का लगाया आरोप , जिसके बाद पुलिस और जिला मजिस्ट्रेट अधिकारी के साथ पहुँच कर कब्रिस्तान से शव को मजदूर से कब्र खुदवाकर  बाहर निकलाया और पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भिजवाया गया, अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस्थिति साफ हो सकेगी आखिरकार बुजुर्ग की मौत एक स्वाभाविक  है या उसकी मारपीट के बाद मौत हुई है फिलहाल में अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पूरा मामला इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के चंपा बाग मैं रहने वाले 60 वर्षीय असलम नामक बुजुर्ग की दो दिनों पहले  मौत हो गई थी,वह अकेले चंपा बाग में किराय के मकान में रहते थे,मौत  हो जाने के बाद  आसपास के  रहने वाले रहवासियों  ने बुजुर्ग के शव को समाज के रीति रिवाजों से  लुनियापुरा कब्रिस्तान में दफना दिया था और परिजनों को बुजुर्ग के दफनाते हुए फ़ोटो और वीडियो दे दिए गए थे,जब बुजुर्ग के अन्य परिजनों को जानकारी लगी तो भतीजी ने फ़ोटो वीडियो ध्यान से देखे तो  चाचा असलम के शरीर पर मारिपीट के निशान दिखे और नाक पर खून दिखा,वही फ़ोटो वीडियो देखने के बाद असलम की भतीजी ने मकान मालिक के परिवार के लोगों पर मारपीट कर हत्या करने का संदेह जताया क्योंकि उनका विवाद बहुत समय से चल रहा था,जिसके बाद पुलिस और मजिस्ट्रेट महिला अधिकारी ने लुनियापुरा कब्रिस्तान पहुंचकर मजदूर की मदद से कब्र को खुदवा कर असलम के शव को बाहर निकलाया और  पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया गया,  2 दिन पूर्व ही बुजुर्ग  के शव को दफनाया गया था, पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया जहां अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी इस पूरे मामले को लेकर मजिस्ट्रेट महिला अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रही है

Updates

+