इंदौर में के लगातार बढ़ रहे मरीजों के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर पुरे प्रदेश में ‘डेंगू पर प्रहार’ अभियान का शुभारंभ किया गया। आज सुबह राजेंद्र नगर इलाके में डेंगू की दवाई का छिड़काव अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी यहाँ पर पहुंचे और किसी बात को लेकर नगर निगम अधिकारी डॉ. उत्तम सिंह यादव के साथ गाली गलौज की। हालांकि पुरे मामले में स्वास्थ विभाग के अधिकारी ने लिखित में ठाणे पाए आवेदन दिया हैं, की हम कोई भी कार्यवाही करना नहीं चाहते।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार अधिकारी खुद पानी जमाव व गंदगी वाले स्थानों पर छिड़काव कर आमजन में जन जागरुकता का संदेश पहुँचाये। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे डेंगू से बचाव के लिए अपने घरों के आसपास गंदगी जमा न होने दें व दवाई का छिड़काव करें।अभियान की शुरुआत आज सुबह 10.30 बजे से सीएमएचओ परिसर से की गई । वैसे शहर में लार्वा सैंपल और छिड़काव के लिए मलेरिया विभाग की 14 व नगर निगम की 20 टीमें हैं। अब इनकी संख्या बढ़ाने के साथ काम में तेजी लाई जाएगी। क्योंकि इन दिनों लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हाल ही में कलेक्टर मनीष सिंह ने डेंगू से बचाव के लिए गाइड लाइन भी जारी की है और जनता से उसका पालन करने को कहा गया है।वही जब स्वास्थ विभाग की टीम राजेंद्र नगर मलेरिया और डेंगू की दवाई का छिड़काव करने अपनी टीम का साथ पहुंची तो छेत्रिय विधायक व् पूर्व मंत्री ने स्वस्थ अधिकारी उत्तम यादव और उनकी टीम के साथ अभद्र व्यवहार के गली गलोच की. हालांकि पुरे मामले में अभी तक स्वस्थ विभाग की और से कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं कारवाही है।
वही जीतू पटवारी का कहना है डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे बचने के उपाय के बजाए नगर निगम के कर्मचारी राजनीति चमकाने में लगे हुए है, इस प्रकोप से बचने हेतु उचित समाधान करें ना की राजनीति करे वही नगर निगम आयुक्त को सतर्क करते हुवा कहा की निगम के कर्मचारियों को हिदायत दो नेतागिरी की एक सीमा होती है। अगर इससे बहार जाकर करेंगे तो इसका भुगतान भी आपको करना पड़ेगा। वही पूरी घटना को लेकर स्वास्थ विभाग के अधिकारी भी कोई कर्यवाही नहीं करना चाहते. उन्होंने लिखित में राजेंद्र नगर थाने पर आवेदन दिया है, की हम किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं चाहते। वही स्वास्थ अधिकारी द्वारा जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने ट्विट कर निशाने पर लिया.