• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

CM शिवराज एक्शन मेंः जेरोन सीएमओ व उपयंत्री और पृथ्वीपुर तहसीलदार को किया सस्पेंड

by NewsDesk - 15 Sep 21 | 232

(उमेश बिरथरे)
निवाडी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निवाडी प्रवास के दौरान भ्रष्टाचार की शिकायत पर नगर पंचायत जेरोन के तत्कालीन सीएमओ उमाशंकर मिश्रा व उपयंत्री अभिषेक राजपूत को न केवल सस्पेंड किया, बल्कि उनके कार्यकाल की ईओडब्लू से जांच कराने के आदेश दिये। 
उसके बाद जैसे ही मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा पृथ्वीपुर पहुंची तो वहां लोगों ने स्थानीय पृथ्वीपुर तहसीलदार अनिल तलैया पर तमाम प्रकार के भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुये मुख्यमंत्री से शिकायत की, जिस पर मुख्यमंत्री ने मंच से ही तहसीलदार को सस्पेंड करने का आदेश दिया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवाड़ी जिले के ओरछा पहुंचे, जहां भगवान रामराजा के दर्शन करने के बाद वह टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ गांव पहुंचे। जहां वह आमसभा को संबोधित कर जनदर्शन यात्रा लेकर निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के लिये रवाना हुये। इसी बीच रास्ते में पडने वाली नगर पंचायत जेरोन में एक आमसभा को संबोधित किया, जहां नगर के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास में नगर पंचायत सीएमओ व उपयंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये। जिस पर कार्यवाही करते हुये मुख्यमंत्री ने मंच से ही तत्कालीन सीएमओ उमाशंकर मिश्रा व उपयंत्री अभिषेक राजपूत को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किये। उसके बाद उनकी जनदर्शन यात्रा पृथ्वीपुर कस्बे में पहुंची जहां लोगों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय तहसीलदार अनिल तलैया को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही नगर पंचायत पृथ्वीपुर में पीएम आवास योजना में हुई भारी अनियमितताओं की तत्काल जांच कराने के निर्देश दिये।

Updates

+