• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

निवाड़ी कलेक्टर की बडी कार्यवाही, 20 अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटा

by NewsDesk - 16 Sep 21 | 239

(उमेश बिरथरे)  
निवाडी. मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के कलेक्टर ने बडी कार्यवाही लापरवाह अधिकारियों पर नकेल कसने और प्रशासन में कसावट लाने के लिये की हैं। 20 अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटा हैं।
दरअसल कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नवनियुक्त कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के अधिकांश अधिकारी बैठक में शामिल हुये इसके बावजूद भी 20 अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही मानते हुये कलेक्टर ने अनुपस्थित सभी अधिकारियों का न केवल एक-एक दिन का वेतन काटा, बल्कि सख्त लहजे में चेतावनी देते हुये कहा कि जो काम करेंगा वह रहेगा और जो काम नही करेगा वह दण्ड का भागी होगा

Updates

+