रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को अनोखे रूप में बना कर अपना विरोध प्रदर्शन कर विरोध जाहिर किया है कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में बनाते हुए सड़कों पर पकौड़े बनाते व जूता पॉलिश कर रोजगार की माग की मांग को दोहराया है।
इंदौर मैं जहां एक और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं तो वही कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी के जन्मदिवस को अनोखे तरीके से मनाते हुए इस दिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश में युवा वर्ग पूरी तरह से बेरोजगार हो चुका है उसके पास कोई भी काम नहीं है जिससे वह अपना जीवन यापन कर सके । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में बना रही है और अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है इसी के साथ आज सैकड़ों युवकों द्वारा सड़क पर पकौड़े तले गए हैं और जूता पालिश कर सरकार सिर्फ रोजगार की मांग रखी गई है
वहीं प्रदेश के गृह मंत्री ने कांग्रेस के इस आयोजन को दिखावा बताते हुए व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में चार हज़ार रुपए देने का वादा किया और नहीं दे पाए आज उसी पार्टी के कार्यकर्ता रोज़गार मांग रहै हैं, किसानों का कर्ज माफ़ नहीं किया लेकिन किसानों के साथ होने की बात करते हैं यही कांग्रेस का अंदाज़ है।