• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

नशा खोरी और माशूका पर पैसा खर्च करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, लाखो का माल जप्त

by NewsDesk - 20 Sep 21 | 235

रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर पुलिस द्वारा शहर को आपराध मुक्त की मुहिम को लेकर लगातार अपराधियों पर नकेल कसने का काम करती हुई नजर आ रही है ताजा मामले में राजेंद्रनगर पुलिस द्वारा 6 चोरी के मामलों में खुलासा करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों के जेवरात सहित हजारो रुपये बरामद किए है...
नशाखोरी ओर अपनी माशूका को घुमाने फिरने में रुपये खर्च करने के लिए करते थे चोरी...जी हां इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में कई चोरी की घटनाएं सामने आई थी, जिसको लेकर पुलिस की रात्रि गश्त पर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे इसी के चलते पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे आरोपीयो ने किये हैं आरोपियों द्वारा 6 चोरियों की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है पकड़े गए आरोपियों के नाम भरत बंजारा अजय मानकर जितेंद्र बंजारा है यह तीनों ही युवक अहिर खेड़ी दिग्विजय मल्टी के रहने वाले हैं आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किये ₹350000 के सोने चांदी के आभूषण सहित ₹11350 नगद भी बरामद किए हैंआरोपियों पर पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।फिलहाल पुलिस पुलिस को ये बड़ी कामयाबी मिली है 
पकड़े गए तीनों ही आरोपी से पुलिस बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है ताकि शहर के अन्य हिस्सों में हुई चोरी की वारदातों में भी खुलासे होने की संभावना है इसी के साथ आरोपियों के अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

Updates

+