इंदौर की सड़क पर निकले भगवान गणेश, कराया यातायात नियमो का पालन...
by NewsDesk -
20 Sep 21 | 224
रिपोर्ट... सचिन बहरानी
इंदौर शहर में बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए। रीगल चौराहे पर भगवान गणेश बनकर लोगों को यातायात नियमों का पालन कराया और लोगों को ट्रैफिक नियम समझाएं।
सड़क हादसों में प्रतिवर्ष हजारों लोगों की जाने जाती है । फिर भी लोग यातायात नियमों का लगातार उल्लंघन करते हैं । लोगों को यातायात के लिए जागरूक करने के लिए अनंत चतुर्दशी के दिन एक युवक ने भगवान गणेश का भेष बनकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। बता दे की स्पेशल ट्रैफिक ग्रुप समय समय पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में अवगत करने को लेकर इवेंट करते है। और लोगों से यातायात के नियमों का पालन करते है। गौरतलब हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर हर साल सड़क हादसों में कई लोगो की जान जाती है।