दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़, घटना CCTV में कैद
by NewsDesk -
20 Sep 21 | 267
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में पुलिस जहां एक और शहर में आपरध मुक्त अभियान चला रही है तो वही दूसरी और बदमाशों का आतंक भी कम होने का नाम नही ले रहा ताजा मामले में बाणगंगा थाना क्षेत्र की होटल में 1 दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी. पूरा मामला होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश शुरू की है...
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित कुशवाह नगर के मेन मार्केट में ही बदमाशों ने इस कदर आतंक मचाया की पूरे बाजार में व्यापारियों में दहशत में माहौल साफ तौर पर देखने को मिला बताया जा रहा है कि आसपास के ही कॉलोनी के कुछ बदमाश सत्कार नामक होटल पर अड़ी बाजी करने पहुंचे थे जिसका दुकान संचालक राहुल उपाध्याय वह हेमंत उपाध्याय द्वारा विरोध किया गया तो बदमाशों ने डंडे सहित रोड पर पड़े पत्थरों से पूरी होटल में तोड़फोड़ मचा दी जिसमें दोनों ही होटल संचालकों को काफी गंभीर चोटे आई है होटल में ही लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है. बदमाश डंडों से होटल में तोड़फोड़ मचाते हुए नजर आ रहे हैं तो वही बताया जा रहा है कि होटल के गल्ले में रखे हजारों रुपए भी बदमाश लेकर फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत के अनुसार कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।।