रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए उमा भारती के शराबबंदी पर कहा है कि शराबबंदी एक ऐसा विषय है कि जिन राज्यों में शराब बंद हुई है वहां शासन ने तो शराब बंद कर दी लेकिन लोगों ने पीना बंद नहीं की जिसके कारण अवैध शराब के मामलों में बढ़ोतरी हुई.
कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि इसे अलग दृष्टिकोण से देखना होगा और इसके लिए उमाजी से बात भी करेंगे की उनके पास क्या प्लान है, पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस में उहापोह की स्थिति है, जब नेता कमजोर होता है तो पार्टी में भी बिखराव होता है. कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि बंगाल और उत्तराखंड, राजस्थान में भी कांग्रेस में भीषण युद्ध चल रहा है और पंजाब के बाद राजस्थान में भी कोई उठापटक हो तो मुश्किल नहीं है यह फेलियर ऑफ लीडरशिप है. पश्चिम बंगाल पर बयान देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के साथ रहकर काम करना एक साहस की बात होती है क्योंकि वहां पर कई केस लाद दिए जाते हैं मुकुल राय पर केस लगाए गए तो वह डर कर वापस चले गए कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक मेरे खुद के ऊपर 20 से ज्यादा केस हैं