रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर क्राइम ब्रांच ने लसूड़िया थाना क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए आईपीएल का सट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है वही क्राइम ब्रांच ने मौके से, चार आरोपी सहित एक टीवी, तीन मोटरसायकल, सेटाँप बाक्स, एक केलकुलेटर, 09 मोबाईल, हिसाब लिखे हुवे कागज, एक्टेशन बोर्ड, दो मोबाईल चार्जर तथा 20850 रुपये नगद बरामद किये गए।
दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लसुडिया थाना क्षेत्र के आदिनाथ प्राईड चिकित्सक नगर इंदौर के फ्लैट नम्बर 104 पर आईपीएल का आनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है जिस पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने लसूड़िया पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी, जहाँ पर आरोपीयो द्वारा राजस्थान और पंजाब की टीम के बीच खेला जा रहा मैच पर सट्टा लगाते हुए चार आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वही पकड़े गए चारो आरोपी विशाल , पंकज , कपिल व पीयूष को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक टीवी, एक रिमोट, तीन मोटरसायकल, सेटाँप बाक्स, एक केलकुलेटर, 09 मोबाईल, हिसाब लिखे हुए पेज, एक्टेशन बोर्ड ,दो मोबाईल चार्जर तथा 20850/- रुपये नगद बरामद किये गए । वही पकड़े गए आरोपीयो से पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो आरोपीयो ने बताया कि रोहित बघेल निवासी। आम्रकुंज कालोनी एरोड्रम रोड इंदौर की लाईन से सट्टा ले रहे थे रोहित बघेल नें करीबन डेढ वर्ष से फ्लैट 15000/- रुपये प्रतिमाह किराये पर आरोपी पंकज के नाम से ले रखा हैं तभी से वहाँ लगातार सट्टा का कारोबार चल रहा हैं वही पुलिस अब रोहित बघेल की तलाश कर रही हैं । पुलिस द्वारा आरोपियों से सट्टा लगाने वाले ग्राहकों के बारे में पूछने पर इंदौर व उसके आस पास के शहरों में सट्टा लगाना बताया।