रिपोर्ट... सचिन बहरानी
इंदौर के अरविंदो मेडिकल कालेज में अंतिम वर्ष की छात्रा 25 वर्षीय मौली पुत्री विश्वेश्वर राय ने परिसर के छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही छात्रा के रूम से एक सुसाइड नोट भी मिला है इसमें उसने लिखा कि वह पांच साल से पर्सनालिटी डिसआर्डर , डिप्रेशन , एंजाइटी, आत्मविश्वास में कमी व आत्महत्या के विचार आने जैसी बीमारियों से परेशान है इस कारण वह आत्महत्या कर रही है
वही सीएसपी ने बुधवार दोपहर बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट जांच के लिए भेजा है घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है शाम को छात्रा के दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला दोस्तों ने छात्रावास की सुपरवाइजर को सूचना दी तो कारपेंटर को बुलवाकर दरवाजा खुलवाया देखा तो मौली पंखे से लटकी हुई थी । छात्रा के पिता नेशनल फर्टिलाइजर लि कंपनी पुणे में कार्यरत हैं स्वजन को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है