• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 18, 2024

शराब सिंडिकेट के करोड़ो के घोटाले की शंका, EOW की पंजाब एंड सिंध बैंक पर सर्चिंग

by NewsDesk - 22 Sep 21 | 235


रिपोर्ट....सचिन बहरानी
इंदौर ईओडब्ल्यू ने शराब सिंडिकेट के करोड़ों बैंक गारंटी घोटाले की जांच शुरू की है । दरअसल इंदौर के राजवाड़ा के पंजाब एंड सिंध बैंक के एक ही इस शाखा से ना केवल इंदौर बल्कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शराब कारोबारियों ने बैंक गारंटी ली जो कि करोड़ों रुपए में बैंक गारंटी दी गई है । इस मामले मे ईओडब्ल्यू को को एक शिकायत मिली थी कि दर्शाए गए बैंक ने बड़ी संख्या में शराब सिंडिकेट से जुड़े हुए ठेकेदारों को बैंक गारंटी दी है और बैंक गारंटी जिस आधार पर दी गई है उसमें उसकी मार्जिन मनी भी उतनी नही है।  
बुधवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने राजवाड़ा स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक पर सर्चिंग की और 3 दिन का समय ईओडब्ल्यू की टीम ने बैंक को दिया है जिसमें वह 2011 से लेकर अब तक किन-किन शराब ठेकेदारों को किस आधार पर बैंक गारंटी दी गई है इसकी जानकारी मांगी है क्योंकि जब भी प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष में शराब ठेकों का टेंडर निकालती है तो उस समय पर शराब ठेकेदारों या कारोबारियों को सरकार को गारंटी के तौर पर बैंक गारंटी रखना होती है इस जांच में फिलहाल जो तथ्य सामने आए हैं वह चौंकाने वाला भी इसलिए है क्योंकि सिर्फ एक इसी बैंक से ना केवल इंदौर बल्कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शराब सिंडिकेट से जुड़े शराब ठेकेदारों ने बैंक गारंटी ली है सबसे बड़ा सवाल कि मध्य प्रदेश में हजारों की संख्या में अलग-अलग बैंक के हैं जिसमें कई नामी बैंक भी शामिल है लेकिन सिर्फ एक अकेले बैंक ने ही बड़ी संख्या में शराब ठेकेदारों को बैंक गारंटी दी है । ईओडब्ल्यू ने 3 दिन में इस मामले में जो जानकारी मांगी है यदि पृरी जानकारी मिलती है तो ना केवल इस में करोड़ों बल्कि अरबों रुपए का घोटाला सामने आ सकता है ।

Updates

+