• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Nov 24, 2024

यातनाओं से लड़ने के लिए ही कांग्रेस का जन्म हुआ है: जीतू पटवारी

by NewsDesk - 23 Sep 21 | 223


रिपोर्ट... सचिन बहरानी
कांग्रेसियों पर दर्ज किए जा रहे मुकदमों के आज कांग्रेस कार्यालय पर एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में बोले कार्यकर्ताओं पर मुकदमा वापिस नही लिया गया तो आने वाले समय के बड़े आंदोलन कर जाएगा ,वही पिछले दिनों डेंगू अभियान के दौरान राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने नगर निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ की अभद्रता के बाद इंदौर में पत्रकारों से रूबरू हुए इस दौरान उन्होंने कहा की  जिला प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहा है ,मुझ पर पहले से 36 केस दर्ज है 136 केस भी हो जाए फिर भी जनता के लिए आवाज उठाते रहूंगा।
जिला प्रशासन द्वारा की जा रही लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही  जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी मुकदमे से डरने वाली नहीं है चाहे हमें जिला बदर कर दे या कितने भी यातना दे लेकिन कांग्रेस पार्टी आमजन के लिए विरोध करती रहेगी ,विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का जन्म ही यातनाओं के खिलाफ ही  हुआ है यातनाओं से लड़ने के लिए कांग्रेस का जन्म हुआ है ,कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत से इंदौर जिला प्रशासन को समझाएगी कि आप बीजेपी के नौकर नहीं हो आप संविधान के नौकर हो और संविधान के अनुरूप ही कार्यवाही करे। साथ ही जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश पुलिस और इंदौर जिला प्रशासन को बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि मुझ पर पहले भी 36 केस दर्ज हैं 136 केस भी हो जाए उसके बावजूद भी मैं जनता की आवाज उठाते रहूंगा।
वही नगर निगम कर्मचारी और अधिकारी से की बदसलूकी को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों का एक रिश्ता होता है जिसमें प्यार दुलार और फटकार भी होती है मैं अपने घर के लिए काम नहीं कर रहा हूं मैं जनप्रतिनिधि हूं और मैं जनता के हित के लिए ही आवाज उठाता हूं इस दौरान मैंने केवल इतना ही कहा कि डेंगू से लोग मर रहे हैं इसमें नेतागिरी ना करते हुए अपना काम करें....वही विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि आज ही डेंगू के चलते उसी क्षेत्र में एक बच्चे की मौत हो गई इसका जवाब दार कौन,,,, उन्होंने नगर निगम को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नगर निगम डेंगू से कैसे लड़े यह नहीं कर रहा है बल्कि कांग्रेस से कैसे लड़े यह कर रहा है । जीतू पटवारी ने कहा कि अपने इस व्यवहार के लिए पहले भी खेद भी व्यक्त कर चुका हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि सिक्के के दो पहलू हैं और आगे भी कांग्रेस पार्टी अधिकारियों की हठधर्मिता के लिए लड़ते रहेंगे ।

Updates

+