• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

खजराना गणेश मंदिर में ग्रह मंत्री के नाम से प्रवेश करने वाले पर एफआईआर दर्ज

by NewsDesk - 24 Sep 21 | 169


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
देश के प्रसिद्ध इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में एक बार फिर रंगदारी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई है ।जिसमें एक शख्स खुद को कथित रूप से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दामाद बता रहे हैं और नियम विरुद्ध खजराना गणेश मंदिर में घुसने के लिए वहां मौजूद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों पर दबाव बना रहे हैं।। उनसे विवाद कर रहे हैं और फोन पर गालियां भी दे रहे हैं। 
दरअसल 6 बजे मंदिर खुलने का समय है लेकिन खुद को अतुल तिवारी बताने वाले एक सज्जन सुबह 4:30 बजे मंदिर पहुंचे और दर्शन को लेकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से धोसे डपट करते नजर आए।। यही नहीं फोन पर बात करते हुए आपत्तिजनक गालियां भी देते रहे रोकने पर पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मियों से विवाद भी किया ।।खुद को किसी रसूखदार मंत्री मिश्रा का दामाद बताया और खजराना गणेश मंदिर में समय से पहले घुसने के लिए दबाव बनाते रहे । वही प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने  पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए इंदौर की खजराना पुलिस को अतुल तिवारी पर FIR करने के आदेश दिए हैं जो उनके नाम पर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को धमका रहा था। गृहमंत्री का कहना है कि अतुल तिवारी नाम के व्यक्ति से दूर दूर तक कोई रिश्ता नहीं है और अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई  के आदेश के बाद मंदिर के मुख्य पुजारी की शिकायत पर खजराना पुलिस ने अतुल तिवारी पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.  

Updates

+