• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

ग्वालियर में छात्रा को बंधक बनाकर रेप, मामला दर्ज

by NewsDesk - 25 Sep 21 | 115

ग्वालियर ठाठीपुर थाना इलाके में एक छात्रा को बंधक बनाकर रेप का मामला सामने आया है।बाजार से घर आ रही छात्रा को दो युवक जबरन अपने साथ अगवा कर ले गए और एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। छात्रा के साथ जबरदस्ती शादी कर 7 दिन तक बार-बार दुष्कर्म किया। आरोपियों ने छात्रा को कुछ बताने पर बदनाम करने की धमकी दी। घटना थाटीपुर के कबीर पार्क के पास की है। डेढ़ महीने तक छात्रा चुप रही, लेकिन अब आरोपी ब्लैकमेल करने लगा तो जिसके बाद छात्रा ने अपने परिजन को पूरी घटना बताई थी। साथ ही थाटीपुर थाने पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस ने छात्रा के अपहरण में दो युवक और एक युवक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
थाटीपुर के कबीर कॉलोनी निवासी 14  छात्रा है। वह अपने अपने माता-पिता के साथ कबीर कॉलोनी में साथ किराए का कमरा लेकर रहती है। कुछ दिन पहले वह बाजार से लौट रही थी तो रास्ते में उसे पास ही रहने वाले रोहित और योगेश मिले उन्होंने उससे बात करने की कहते हुए बाइक पर साथ चलने को कहा। जब उसने इनकार किया तो योगेश ने उसे जबरन बाइक पर बिठाया और जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ ले गया। उसे एक कमरे में बंद कर दिया और यहां पर योगेश ने उसके साथ जान से मारने की धमकी देकर गलत काम किया। सात दिन तक यहां पर बंधक रखने के बाद योगेश उसे धमकाकर अपने घर ले गया और जबरन पत्नी बनाकर संबंध बनाए।दस्तावेज पर कराए हस्ताक्षर और कहा हो गई शादी
आरोपी ने छात्रा से शादी करने के लिए कहा, जब छात्रा ने इनकार किया तो उसके कुछ कोरे पेपरों पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए। इसमें आरोपी के माता-पिता ने भी सहयोग किया। इसके बाद आरोपी ने उसे बताया कि पेपरों पर हस्ताक्षर करने के बाद वह उसकी पत्नी बन गई है। इसके बाद उसे छोड़ दिया। साथ ही धमकाया कि यदि किसीसे कुछ कहा तो बदनाम कर देगा। इस पर छात्रा ने अपने घर पर गुस्सा होकर घर से चले जाने की बात कही।पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में दबिश दी है आरोपी अभी फरार है।

Updates

+