• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

BJP नेता के बेटे के बर्थडे में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

by NewsDesk - 25 Sep 21 | 120

भाजपा नेता के बेटे के बर्थडे में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 336 के तहत कार्रवाई की है। साथ ही अगर हथियार लाइसेंसी हैं तो उनके लाइसेंस भी निरस्त किये जाने की कार्रवाई शरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि शुक्रवार से सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बार बाला नाच रही है और उस पर कुछ लोग नोट लुटा रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में कुछ लोग फायरिंग करते हुए भी देखे जा रहे हैं। यह वीडियो ग्वालियर जिला पंचायत की प्रशासनिक समिति के सदस्य एवं भाजपा नेता सरदार सिंह परिहार के बेटे आकाश परिहार के जन्मदिन पर आयोजित हुई पार्टी का बताया जा रहा है। जो 19 सितंबर को मुरार थाना अंतर्गत नीबूआपुरा स्थित घर पर होना बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के संज्ञान में आया, पुलिस ने वीडियो के आधार पर हर्ष फायरिंग करने वालों की पहचान करते हुए दो आरोपियों को नामजद किया है। एसपी ग्वालियर अमित सांघी के अनुसार जिले में धारा 144 लगी है बाबजूद इसके हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को धारा 336 के तहत नामजद किया है। साथ ही अगर हर्ष फायरिंग लाइसेंसी बन्दूक से की गई है तो बन्दूक के लाइसेंस निरस्त किये जायेंगे। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Updates

+