डॉक्टर को ऐसे ही भगवान का दूसरा रूम नहीं कहा जाता, 2 साल के बच्चे के गले मे फसी स्प्रिंग निकाल बचाई बच्ची की जान
by NewsDesk -
28 Sep 21 | 123
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उन्हें धरती पर इस पदवी पर कुछ इसलिए बिठाया गया है दरअसल इंदौर के एमवाय अस्पताल डॉक्टर यामिनी गुप्ता और और एनैस्थिसिया के हेड डॉ अरोरा के सानिध्य में एक 2 साल की बच्ची के जिस्म में फंसी स्प्रिंग को निकाला गया बच्ची पूरी तरह तंदुरुस्त है और अब अपने घर पर आराम कर रहे हैं...
एम वाय अस्पताल के गला कान नाक विभाग के डॉक्टर की टीम ने एक 2 साल की बच्ची का सफल ऑपरेशन कर लोहे की स्प्रिंग निकाली बच्ची के स्प्रिंग जिस्म के दाई फेफड़े में फस गई थी और उसमें जंग भी लग चुका था आपको बता दें कि डॉक्टर यामिनी गुप्ता के अनुसार 2 साल की मासूम पिछले 1 माह से सर्दी खांसी से परेशान थी और सांस लेने में भी बच्ची को तकलीफ हो रही थी पिता द्वारा जब मासूम को अस्पताल लाया गया तो विभाग के डॉक्टर से सिटी स्क्रीन और वर्चुअल ब्रोकोस्कोपी की तब जाना कि परेशानी का सबब क्या है और फिर दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन किया गया जिसके बाद मासूम के जिस्म से लोहे की स्प्रिंग निकालते हुए एक और सफल ऑपरेशन का रिकॉर्ड एम वाय अस्पताल की झोली में आ गिरा डॉक्टर यामिनी गुप्ता ने अपनी टीम के साथ ही को इस ऑपरेशन को करना बताया और अस्पताल अधीक्षक डॉ पी एस ठाकुर ने भी इस सफल ऑपरेशन को लेकर अपनी टीम को बधाई देने के साथ-साथ एम वाय अस्पताल की झोली में एक और सफल ऑपरेशन गिरने की बात मीडिया से कही है फिलहाल ऑपरेशन के बाद बच्ची घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रही है...