रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में राजू भदौरिया के जिलाबदर के खिलाफ हुए प्रदर्शन में बिना अनुमति रैली निकाली जाने पर कांग्रेसियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।रैली निकलने वाले दोनो आयोजक ओर अन्य पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
इंदौर में कांग्रेस नेता राजू भदौरिया पर रासुका लागये जाने पर कांग्रेसियों कल हीरा बापट चौराहे से कमिश्नर कार्यालय तक बड़ी संख्या कांग्रेसियों ने रैली निकालकर ज्ञापन दिया था जिसपर हीरानगर थाने पुलिस ने बना अनुमति रैली निकलने पर आयोजक चिंटु चौकसे और संजय बाकलीवाल के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसमें कहा गया है कि आरोपियों ने बिना अनुमति के भीड़ एकत्रित कर धारा 144 का उल्लंघन किया, इसलिए उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है।जबकि प्रशासन ने 50 लोगों के साथ ज्ञापन देने की अनुमति दी थी, लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठी की और शक्ति प्रदर्शन करते हुए कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। इससे शहर में यातायात का कबाड़ा हो गया।