कृषि मंत्री कमल पटेल प्रेस क्लब में ली पत्रकार वार्ता। ग्रामीण भू राजस्व को लेकर कहा कि कॉलेज से ही राजनीति में आये। इंदौर से रहा लगाव, देश गांव का देश है आजादी के पहले 80 प्रतिशत गांव और 20 शहर। कांग्रेस ने 60 में गाँव मे एक भी सोचालय नही बनाया।लोटा लेकर बाहर जाते थे हमारे माथे पर कलंक था। जो काम 60,सालो में कांग्रेस सरकार नही कर पाई वो भाजपा सरकार ने केवल 7 सालो में कर के दिखाया,इन सात वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3करोड़ पक्के आवास बनाये है,ओर गरीब माता बहनों को 950 करोड़ गैस टँकी चूल्हा उपलब्ध कराए है।
कृषि मंत्री ने बताया कि पहले गांव में पानी 4 किलोमीटर से लाना पड़ता था,आज घर घर नल ओर नल में जल मिल रहा है। पहले 1 किलोमीटर तक सड़क पैदल पार करने में परेशानी होती थी। लेकिन आज प्रधानमंत्री सड़क योजना पर मुख्यमंत्री सड़क योजना के 60 साल बनाम 7 साल की तुलना करें तो एक पलड़े पर कांग्रेस के सभी प्रधनमंत्री को बैठा दो और दूसरे पडले पर मोदी जी को बैठा दो। गांधी जी का सपना प्रधानमंत्री मोदी ने साकार किया। 1947 में आजादी मिली थी लेकिन ग्रामीण आर्थिक आजादी मोदी जी के शासन में मिली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्रामीण स्वमित योजना 6 अक्टूबर से पूरे देश में लागू की जाएगी, इस योजना में गरीब लोगों को जमीन का मालिकाना हक मिलेगा। मोदी ने इंद्रा आवास योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना बनाया, 12 प्रतिशत किसान शहर में आ गए है, अमीर लोग फायदा उठाते रहे बैंक लोन बैंक ग्यारंटी का जिससे अमीर और अमीर हो गया, लेकिन गरीब वही का वही रह गया। गांव में उद्योग लगेगा तो हाथों को रोजगार मिलेगा। बेरोजगारी खत्म होगा आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा। 21वी सदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगी।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों को मुआवजा में तकनीकी तुर्ति के चलते नही मिल पाया। लेकिन गिने चुने किसान है केवल। खाद और युरुय नही मिल रहा है,पिछले साल खाद की कमी थी लेकिन लम्बी लाइन नही लगने दी। कोरोना के संकट में विश्व व्यपी महगाई बड़ी हैजितना खाद चाहिए उतना नही है प्रदेश में। एक नेनो युरूया खाद किसानों को दिया जाएगा, किसानों को खेती में ये खाद फायदे का सौदा साबित होगा।11 लाख हेक्टेयर में जैविक खेती की जा रही है मध्यप्रदेश में किसानों को जैविक खेती की ट्रेनिग दी जाएगी। कमलनाथ सरकार के शासन में कई हिट करी योजनाओं को बंद कर दिया था, भाजपा की सरकार अते ही उन सभी किसनो को 9हजार 469 करोड़ बीमा दिया गया। प्रदेश 250 हजार किसानों को बीमा कमलनाथ सरकार के कारण नही मिला। पिछले 6 सालों से सोयाबीन की फसल खराब हो रही है।इस बार मन्दसौर नीमच में बारिस ने फसल खराब की है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जानकारी ली जाएगी। नकली खाद 3 करोड़ का खाद पकड़ा, खाद बीज और मध्य प्रदेश भू राजस्व कानूनी लेके आ रहे हैं जिसमें किसानों को फायदा दिया जाएगा।
नियमितता करने वाले पटवारी सचिव बड़े अधिकारी हो इनके खिलाफ निलंबन कोई बड़ी सजा नहीं है इनके खिलाफ FIR की जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा, वही लगातार हो रही मंडीयो में चोरी को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि इस पर सख्त निर्देश दिए गए हैं।इसके कारण हमारी मंडी की आय 100% बढ़ी है पिछले 3 माह में लेकिन भारत सरकार ने नया कैसे कानून लेकर आए हैं उसके लिए मंडियों से नाके हटा दिए गए हैं, मंत्री ने कहा कि नाके नहीं होने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी उगाई कर लेते हैं इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे मंडी में पूरी पारदर्शिता के साथ साथ ही तोल कांटे में इलेक्ट्रॉनिक कांटे में किसानों के ट्रैक्टर तुलाई की जाएगी अब तुला वटी के दस्तखत करने के बाद ही किसानों को रकम दी जाएगी, पैसा साथी टैक्स चोरी करने की पूरी के लिए नए उपकरण लगाए जाएंगे प्रत्येक मंडियों में पेट्रोल पंप मंडी में रहेगा आर्मी तरह से मिलिट्री में कैंटीन होती है उसी तरह किसान मंडियों में किसानों के लिए सभी तरह की जरूरत का सामान दिया जाएगा जिससे किसानों को गुणवत्ता की चीजें मिलेगी लागत भी बढ़ेगी उनकी महिलाओं को लेकर कमल पटेल ने कहा कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने जनता के साथ धोखा किया है लेकिन इस बार फूल ही खिलेगा ए क्लास मंडी 52 जिलों की मंडियों में फिलहाल कोई ना का संकट चल रहा है जीवन दाता अन्नदाता किसान और किसानों का सम्मान बड़े उनको नई नई तकनीक दवाई और बीज के बारे में जानकारी के लिए एक सभा हाल बनाया जाएगा जिसमें किसानों से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा ताकि उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके ताकि किसान नई ओर अच्छी खेती की तकनीकी के साथ खेती कर सके।