रावण दहन को लेकर जिला कोर्ट में लगी याचिका, रावण भक्त महेश गोहर ने जिला न्यालय से रावण दहन पर रोक लगाने की मांग
by NewsDesk -
09 Oct 21 | 113
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
आगामी दशहरे त्यौहार को लेकर इंदौर शहर में रावण दहन की तैयारी जोरो पर है ऐसे में इंदौर के रावण भक्त महेश गोहर दवरा जिला न्यालय में याचिका दायर की गई है जिसमे आगामी 15 अक्टुम्बर को दशहरे पर रावण दहन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है अधिवक्ता हरीश शर्मा ने बताया की देश में वर्षो से रावण का पुतला दशहरे को दहन किया जाता है लेकिन रावण का पुतला क्यों जलाया जाता है किसे पता नहीं ,है शर्मा ने बताया की रावण चारो वेदो का जानकार था साथ ही ब्रह्मण था लेकिन उसका पुतला जलाया जा रहा है जिससे ब्रह्मण समाज और सात्विक समाज को आहत पहुँचती है साथ हे पुतला दहन से प्रदूषण का स्तर बढ़ता है जिसे न्यालय को अवगत कराया गया है जिसमे रावण दहन पर रोक लगाने की मांग की गई है.