रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
नवरात्र पर्व को लेकर पुरे देशभर में गरबो की धूम है...तो वही तयोहारो के शहर इंदौर के कॉलेजों में भी माँ की आरधना का सिलसिला जारी है और प्रचार्य के अनुसार दो साल के बाद खुले कॉलेजों में नवरात्र को लेकर ख़ासा उत्साह देखने को मिला और इसी उत्साह के चलते कॉलेज में दो घंटे के लिए माँ की आराधना की गई यानि छात्राओं ने जमकर किया गरबा और माँ से की कोरोना को जड़ से खत्म करने की प्र्थना।
माता के भक्त गरबो के माध्यम से माता की आराधना करने में जुटे हुए है हर साल की तरह इस बार भी गुजराती गर्ल्स कॉलेज में गरबों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं के साथ ही कॉलेज के अध्यापको ने भी मस्ती में चूर होकर गरबा किया, गुजराती कॉलेज का गरबा हर साल आकर्षण का केंद्र रहता है... कॉलेज की छात्राएंं पूरे उल्लास, उत्साह और परम्परिक वेशभूषा के साथ गरबे करती हैं, गरबे के दौरान छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता है छात्राओं को गरबा करते देख कॉलेज प्रबंधन गरबा प्रतियोगिता भी आयोजित करता है... लेकिन पिछले साल कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन आयोजित नहीं हो सका था, वहीं इस बार गरबो के माध्यम से माता की आराधना करते हुए कोरोना से देश और दुनिया को छुटकारा मिलने की प्रार्थना की गई है...आपको बता दे की कॉलेज में दो घटने के लिए गरबा का आयोजन किया गया था और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए इस आयोजन को किया है।