लोकायुक्त ने 24 घंटे में की तीसरी कार्यवाही: महिला अधिकारी को 4500 रुपये की रिश्वत लेते उसके घर से किया गिरफ्तार
by NewsDesk -
09 Nov 21 | 131
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने 24 घंटे में आज तीसरी बड़ी कार्यवाही करते हुवे 4500 की रिश्वत लेते उपयंत्री जनपद पंचायत को रंगे हाथो गिरफ्तार किया हे दरसअल फरियादी अशोक शर्मा ने लोकायुक्त को शिकायत की थी की उनका ग्राम पंचायत रंगवासा स्थित राज लक्ष्मी पैलेस में भूखंड क्रमांक E_1 जो कि लक्ष्मी वर्मा के नाम पर है उन्हें मकान निर्माण करने के लिए नक्शा पास करवाना था जिसके लिए उपयंत्री सुश्री गीता विजयवर्गीय जनपद पंचायत इंदौर द्वारा फरियादी से ₹5000 रिश्वत की मांग की जा रही थी फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने आरोपी की कॉल रिकार्डिग करवाई जिसमें बातचीत के दौरान ₹4500 मे लेनदेन तय हुआ और आज आरोपी को रूपए देना तय हुवा था जिसपर लोकायुक्त की टीम ने सुश्री गीता विजयवर्गीय को उनके निवास एच 104 स्कीम नंबर 54 से ₹4500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया गया और उनपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही को है.