• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

गृहमंत्री ने 100 से अधिक सिंधी समाज के लोगो को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा

by NewsDesk - 11 Nov 21 | 122

इंदौर में एक दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शहर के जाल सभा ग्रह में सिंधी समाज को नागरिकता प्रमाण पत्र देने के कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां पर उन्होंने 100 से ज्यादा सिंध पाकिस्तान के सिंधी समाज के लोगों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र सौंपा । 
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सिंधी समाज से उनका पुराना नाता रहा है उन्होंने हिंदी में बाराखडी बोलकर भी बताई और यह बताया कि उनका बचपन सिंधी समाज के लोगों के बीच में बीता है और उन्हें अपनी पढ़ाई भी सिंधी स्कूल में की है । कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और देश के प्रधानमंत्री खुद 15 तारीख को भोपाल आ रहे हैं । किसान आंदोलन के 1 साल पूरे होने और दिल्ली में संसद का घेराव करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन भ्रम पूर्ण है आज तक वे काले कानून में काला क्या है यह नहीं बता पाए । किसान आंदोलन सिर्फ भ्रम की राजनीति है  । 
उन्होंने कहा कि मंडियां बंद हो रही है लेकिन डेढ़ साल में एक भी मंडी बंद नहीं हुई एमएसपी को लेकर सवाल उठाए लेकिन अब तक तीन बार खरीदी हो चुकी है किसान आंदोलन सिर्फ भ्रम की राजनीति है । प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि हमारे लिए तो अच्छा है कि वह जितना दौरा करें प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने भी कहा है कि राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह भी यही चाहते हैं । 

Updates

+