• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

दुग्ध संघ का निर्णय 30 नवम्बर तक जिसने सेकंड डोज वैक्सीन का नही लगवाया, उसके घर दूध नही दिया जाएगा

by NewsDesk - 14 Nov 21 | 156


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्यप्रदेश के इंदौर को फिर से कोरोना वेक्सीनेशन के लिए नम्बर one बनाने की कवायद के लिये और कोरोना के बचाओ के लिए लगने वाली वैक्सीन के दूसरे डोज के लिये  लोग को प्रेरित करने के लिए एक बैठक कलेक्टर मनीष सिंह ने ली बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि बचे हुए लोगो को जल्द से जल्द दूसर डोज लगावाया जाए ।
जी हां हम बात कर रहे मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की ,दरअसल कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का पहला डोज तो शहर में शतप्रतिशत लग चुका है लेकिन दूसरा डोज अभी भी लाखों लोगो ने नही लगवाया है । ऐसे में दोनो डोज के बीच की टाइम गेप बढ़ती जा रही है । इसको लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ एक बैठक ली । 30 नवम्बर से पहले जल्द जल्द बचे हुए लोगो को दूसरा डोज लगाने प्रेरित करने की बात कही थी। बैठक में हॉस्पिटल संचालकों, बैंक के प्रतिनिधियों, सहकारी रहवासी समितियों एवं उचित मूल्य की दुकानों के संचालको के साथ दुग्ध संघ भी मौजूद था ! वही बैठक के दौरान कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी उचित मूल्य दुकानों के संचालकों को निर्देश दिए कि दुकानों पर राशन लेने आने वाले व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात ही उन्हें राशन दिया जाए।
वही दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भरत मथुरावाले ने गुरुवार सुबह कहा कि दूध विक्रेता घर-घर जाते हैं। जन जागृति के लिए इनकी अहम भूमिका है। दूध विक्रेता फ्रंटलाइन वर्कर है। इनका आम नागरिकों से सीधा संपर्क रहता है, इसलिए जरूरी है कि जहां एक और नागरिक अपना टीकाकरण करवाएं, वहीं दूध संघ ने एक स्टिगर छपवाये है उसका स्लोगन है( पति और संतान को बचाए वैक्सीन न दूसरा डोज लगवाए) अगर 30 तारीख तक नही किसी द्वारा दूसरा डोज नही लगाया जाएगा तो प्रशासन द्वारा टिका लगवाने के लिये कहेंगे फिर भी नही लगवाई जाती है तो अंत समय फिर दूध देना बंद किया जाएगा .

Updates

+