रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
आमतौर पर लुटेरी दुल्हनों को ढूंढना पुलिस के किसी बड़े सिरदर्द से कम नही होता है। ऐसा ही सिरदर्द और पहेली बनकर एक लुटेरी दुल्हन और उसके एक साथी ने राजस्थान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी।
दरअसल, राजस्थान के उदयपुर के खेराना थाना क्षेत्र में एक युवक को अपनी सुंदरता के जाल में उलझाकर गलत जाति और नकली आधार कार्ड बनाकर पहले तो शादी कर ली। वही कुछ वक्त गुजरने के बाद लुटेरी दुल्हन ने 7 लाख रुपये ऐंठ लिए और इसके बाद भी लुटेरी दुल्हन की मांग अपने कथित पति से बढ़ने लगी। वही कुछ समय बाद उदयपुर रुकने के बाद आखिरकार लुटेरी दुल्हन ग्राम खेराना से अपने पति को छोड़कर इंदौर भाग आई। इसके बाद लुटेरी दुल्हन के पीड़ित पति ने खेराना पुलिस थाने पर शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सुमन पिता रोशनलाल मेहरा और उसके साथी विजय पिता रामलाल चौबे पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था।
इसके बाद राजस्थान पुलिस को पता चला कि लुटेरी दुल्हन और उसका साथी मध्यप्रदेश के इंदौर में छिपे है। इधर, इस मामले की जानकारी जब खजराना पुलिस को लगी तो पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके साथी का पता लगा लिया।इधर, राजस्थान की खेराना थाना पुलिस सोमवार को इंदौर पहुंची तो खजराना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके साथी को हिरासत में ले लिया और आज ही उदयपुर पुलिस को पुलिस अभिरक्षा के तहत सौंप दिया है। वही उदयपुर पुलिस अब खेराना थाना ले जाकर धोखाधड़ी के मामले में आगे की कार्रवाई राजस्थान में करेगी।