रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
शहर इंदौर में कोविड संक्रमित मरीजों की तादात में पिछले काफी समय से कमी सामने आ रही है... लेकिन सोमवार को कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है और स्वास्थ्य विभाग के ज़िम्मेदार की माने तो इंदौर में करीब चार महीने बाद कोविड से किसी मरीज की मौत हुई है... इसके पहले 29 जून को कोविड से एक मरीज की मौत हुई थी... सीएमएचओ डॉक्टर सत्या ने कोरोनावायरस इस मौत को लेकर चिंता भी जाहिर की है...
कोरोना महामारी के मामलों में इंदौर देश में एक समय मे हाटस्पाट शहरों में शामिल था... कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शहर में कोरोना के कारण कई मौतें हुई थी। मार्च से लेकर मई-जून तक संक्रमण अपने चरम पर रहा। हालांकि टीकाकरण के बाद स्थिति में कुछ सुधार ज़रूर आया है और अब मरीजों की संख्या में भी रोजाना स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन में भी कमी आई है...सीएमएचओ इंदौर डॉक्टर बीएस सैत्या के मुताबिक एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती 69 वर्षीय बुजुर्ग की सोमवार को कोविड संक्रमण से मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक बुजुर्ग करीब पिछले कुछ दिनों से एमआरटीबी अस्पताल में भर्ती थे। जब वे अस्पताल उपचार के लिए भर्ती हुए थे तब उनके फेफड़ों में 90% संक्रमण था और तभी से वे बाइपेप पर ही थे। सोमवार को उपचार के दौरान उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई, जिससे उनका निधन हो गया. वही जिस शख्स की मौत हुई वह कोरोना वैक्सीन के दोनो डोज लेग चुके थे ..डॉक्टर सत्या के अनुसार शूरुआत में इतनी ही जानकरी दी गई है...आपको ये भी बता दे कि इंदौर में अब तक कोविड संक्रमण से 1392 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में सोमवार को 3643 लोगों की जांच की गई जिसमें से एक पॉजिटिव मरीज मिला...