• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

नशे की और जुए की लत पूरी करने के लिए चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

by NewsDesk - 17 Nov 21 | 167


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर पुलिस ने दो ऐसे शातिर चेन स्नेचरो को गिरफ्तार किया है जो अपने नशे और जुए की लत पूरी करने के लिए सुनसान जगहों पर रेकी कर राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे पुलिस ने आरोपियों से ₹52000 नकदी दो सोने की चेन लेडीज पर्स वह घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है कुल माल की कीमत तीन लाख से ज्यादा बताई जा रही है फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
इंदौर पुलिस ने पकड़े दो शातिर चेन स्नेचर...सुनसान जगहों पर रेकी कर राहगीरों को बनाते थे निशाना..... अरोपियो के कब्जे से 3 लाख का माल किया बरामद....दोनो आरोपी नशे ओर जुंवे के है आदि....आरोपी पर पहले भी कई लूट के मामले है दर्ज....जी हां इंदौर की कनाडिया थाना पुलिस ने दो शातिर चेन इस नेचरो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई दो सोने की चेन ₹52000 नगद लूटा हुआ पर्स और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब तक की है दरअसल इंदौर की  कनाडिया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी से मिलता जुलता एक व्यक्ति घूम रहा है मुखबिर की सूचना पर और सीसीटीवी फुटेज मैं हुलिए के आधार पर पुलिस ने टीम तैयार कर वाटर पार्क पुलिया के पास से आरोपी को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम मनोज उर्फ गोलू और छोटू बताया जब थाने लाकर दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने कनाडिया थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया दोनों आरोपी नशा करने व जुआ खेलने के आदी हैं पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो सोने की चेन ₹52000 नगद एक मोबाइल फोन एक लेडीस पर और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब तक की चोरी के माल की कुल कीमत 300000 से ज्यादा बताई जा रही है आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सुनसान जगह पर पहले रेकी करते थे उसके बाद वहां राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य लूट के मामलों में भी पूछताछ कर रही है जल्दी पुलिस को आरोपियों से और भी कई मामलों के खुलासा होने की उम्मीद है

Updates

+