तीन दिन पहले हुई किसान के घर डकैती, पुलिस ने कल रात चोरी का मुकदमा किया दर्ज
by NewsDesk -
20 Nov 21 | 136
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में लगातार डकेतो का आतंक जारी हे इंदौर के पश्चिम छेत्र में पिछले पांच दिनों में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने दो डकैती की वारदात को अंजाम दिया हे पहला मामला तेजाजी नगर थाना छेत्र के कैलोद करताल का हे जहा 15 नवंबर को देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक किसान के परिवार को बंधक बनाकर लाखो रूपए का माल लेकर फरार हो गए पीड़ित परिवार ने पुलिस को इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस न आवेदन लेकर पीड़ित परिवार को चलता कर दिया लेकिन जब कल दिनदहाड़े भंवरकुवा थाना छेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग पर एक घर में डकैती हुई तो पुलिस बैकफुट पर नजर आई और आनन फानन में पुलिस ने डकैती का प्रकरण दर्ज किया कर जांच शुरू की फिलहाल पुलिस अभी तक दोनों ही मामलों में आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई हे.....
इंदौर के तेजाजी नगर थाना छेत्र में सोमवार रात 6 से 7 हथियारबंद बदमाशों ने एक किसान के घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था । पुलिस को खबर मिल गई बावजूद उसके मामले में पुलिस ने कल प्रकरण दर्ज किया गया है। हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर जेवर और नगदी छीन लिए। घर में रखे जेवर बेटी की शादी के लिए तैयार किए गए थे । तेजाजी नगर थाने में कल फरियादी राधेश्याम गिरवाल निवासी केलोद काकड़ तेजाजी नगर की शिकायत पर तीन चार अज्ञात लड़कों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । राधेश्याम बटाई पर जमीन लेकर खेती किसानी का काम करते हैं। उनके बेटे रामेश्वर के अनुसार 15 तारीख की रात करीब 2 बजे पांच बदमाश उनके घर में घुसे थे । राधेश्याम और उनकी पत्नी गौरी बाई आगे के कमरे में सो रहे थे। जबकि रामेश्वर और उसकी बहन बबली पीछे के कमरे में सो रहे थे। बदमाशों ने अंदर घुसते ही राधेश्याम और उसकी बीवी को हथियारों से डराया फिर राधेश्याम से ही आवाज लगवा कर बेटे रामेश्वर और बबली का कमरा खुलवाया । जब बदमाशों का विरोध बेटे रामेश्वर और गौरी बाई ने किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई। बदमाश घर में रखे ₹20000 नगदी और बेटी की शादी के लिए रखे जेवर लेकर फरार ही गए । पीड़ित के अनुसार बहन बबली की शादी के लिए जेवर तैयार कराये थे। वही घर में जो पैसा रखा था वह खेत मालिक को देने का था । रामेश्वर का आरोप है कि उसी रात वह लोग तेजाजी नगर पुलिस रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे थे। लेकिन महज शिकायती आवेदन लेकर उन्हें रवाना कर दिया गया। 3 दिनों से वह प्रकरण दर्ज करवाने की कोशिश कर रहे थे। कल जाकर मामले में केस दर्ज हुआ है।फिलहाल पश्चिम छेत्र में पांच दिनों में हुई दो डकैती की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हे अब देखना ये होगा पुलिस बदमाशों कब तक पकड़ पति हे????? वही तेजाजी नगर थाना पूलिस की माने तो पीड़ित किसान के वहा कल रात चोरी की घटना हुई थी जिसमें बदमाशो ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की पीड़ित परिवार की शिकायत कर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।