रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में पुलिस से बेखौफ बदमशों का आतंक जारी है। मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है,जहां बदमाशों ने एक रेलवे की रिटायर्ड महिला कर्मचारी के सूने मकान पर धावा बोलकर 15 लाख रुपये से अधिक के आभूषण लेकर फरार हो गए जबकि गेहूं की कोठी में रखे 50 हजार रुपये नगदी को बदमाशों ने हाथ नहीं लगाया।
इंदौर पुलिस भले ही बदमाशों पर नकेल कसने का दावा करती हो लेकिन इसके बाद भी बदमाश एक के बाद एक चोरी,लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे है। चोरी की घटना का ताजा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के राधाकृष्ण नगर का है,जहां रेलवे से सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी के सूने मकान पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। आरोपी ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और गेहूं की भरी कोठी में छिपाकर रखे सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये। हालांकि बदमाशों ने इस दौरान ड्रम में रखे 50 हजार रुपये नगदी को हाथ नहीं लगाया। फरियादी विजय कौशल ने बताया की चोरी गए आभूषणों की कीमत 15 लाख रुपये भी ज्यादा है। फिलहाल ने उन्होने एरोड्रम थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल फरियादी की शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।