• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Sunday, May 19, 2024

दिनदहाड़े हुई डकैती के आरोपियों पर इनाम 30 हजार किया

by NewsDesk - 20 Nov 21 | 185


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
बीते दिनों 18 नवंबर के दिन में 12:30 बजे घर में घुसकर परिवार की महिलाओं और बच्ची को बंधक बनाकर डकैती करने वाले छह आरोपियों का सुराग देने वाले को पुलिस देगी 30000 का इनाम।
आपको बता दें बीते दिनों दिनदहाड़े पंडित वैष्णव के घर में घुसकर 6 से 7 हथियारबंद बदमाशों ने महिलाओं को अपने कब्जे में लेकर मुंह पर टेप बंद कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था दिनदहाड़े हुई डकैती के बाद  पुलिस प्रशासन को हिला कर रख दिया है बंधक बनाए गए महिलाओं से पूछताछ में यह बात सामने आई थी की आरोपी घर में घुसकर महिलाओं से 9 करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे और पूछ रहे थे कि कहां रखा है रुपया जब महिलाओं ने आरोपियों को बोला कि घर में इतना पैसा नहीं है तो उन्होंने घर को खंगालना शुरू किया उसके बाद उनके पास हाथ लगे डेढ़ लाख रुपए लूट कर ले गए वही अपने साथ लाए झोले छोड़कर फरार हो गए गनीमत रही कि डकैतों ने घर की महिलाओं को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया जिस समय यह वारदात हुई थी उस समय घर में महिलाएं और एक छोटी बच्ची थी साथ ही डकैतों ने उस मकान में रह रही किराएदार को भी धमकाया जब पुलिस ने उस किराएदार से पूछताछ की तो किराएदार ने बताया कि वह खुद को बुंदेलखंड का बता रहे थे सीएसपी विशेष अग्रवाल ने बताया की इंदौर जोन की 12 टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है वही आने जाने के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं साथ ही पुलिस इस वारदात का खुलासा करने के लिए दिन रात एक करे हुई है । जिस जगह डकैती हुई है वहां पूरे इलाके में  छात्र रहते हैं सब की इंक्वायरी निकाली जा रही है साथ ही हर एक पहलू पर पुलिस बारीकी से  जांच कर रही है

Updates

+