इंदौर। स्वच्छता में सिरमौर रहे इंदौर शहर ने पिछले एक साल के कोविड संक्रमण के बावजूद सफाई के क्षेत्र में कई नवाचार किए हैं। यही वजह है कि हर साल की तरह इस बार भी इंदौर का स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 1 आने का दावा शुरू से ही मजबूत रहा। इस वर्ष इंदौर शहर ने लगातार पाँचवी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करना तो सराहनीय है ही, उस स्थान को निरंतर बनाए रखना उससे भी अधिक प्रशंसनीय है।
स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 के परिणामों की घोषणा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार 20 नवम्बर को आयोजित कार्यक्रम में की गई। जिसमे नगर निगम इंदौर को भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तीन श्रेणियों स्टार रेटिंग ( गार्बेज फ्री सिटी ) , सफाई मित्र सुरक्षा चेलेंज और स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 में से सफाई मित्र चेलेंज में पूरे देश मे से पहले नंबर पर चुना गया। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर ने पहला स्थान प्राप्त किया है । स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 के परिणामों की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में प्रथम पुरस्कार पाने वाले निगम को 12 करोड़ रुपये की राशि, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 6 करोड़ रुपये जबकि तृतीय स्थान पर आने वाले को 3 करोड़ रुपये की राशि दी । सेंट्रल मिनिस्ट्री द्वारा दिल्ली में आयोजित अवार्ड समारोह में इंदौर की तरफ़ से महिला आईएएस अधिकारी ने ग्रहण किया अवार्ड। कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह की मौजूदगी में नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल और कलेक्टर मनीष सिंह अवार्ड समारोह में सम्मानित हुए ।