• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

करोड़ो रूपये की शासकीय जमीन पर भू माफिया एव सरपंच का कब्जा, जल्द होगा मामला दर्ज

by NewsDesk - 28 Nov 21 | 239


कैलारस। कैलारस 5 एल नहर के किनारे 40 बड़ी मुढीयो को  नायब तहसीलदार  ने एक वर्ष पूर्व गड़वाया था  पर सरपंच एव भूमाफियों की दबंगई सभी को उखाड़ फेंका. कैलारस  जल संसाधन विभाग की करोड़ो अरबो रुपये की  जमीन पर भू माफिया का कब्जा है पर एक वर्ष पूर्व कैलारस तहसील के नायब तहसीलदार राहुल गोड ने  12 बीघा नहर   खुमान पूरा से लेकर पहरगढ़ रोड तक सर्वे नम्बर 425/1,425/2, 427/1 427/.2.  427/3  .429/1 आदि जमीन पर मुढिया गड़वाई थी और रोड़ एव पुलिया को जे सी बी मशीन से तुड़वाया था पर  सरपंच की दबंगई , सभी मुढीयो  को तोड़ डाला एव नही है मोके पर  शासकीय भूमि को फिर से पुलिया एव सड़क डाल कर प्लाट बेचने का कार्य कर रहा है सिचाई विभाग  आला अधिकारी से लेकर छोटे कर्मचारी लगातार शिकायत कर रहे है मुरैना कलेक्टर एव पुलिस अधीक्षक, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ,एव अधीक्षण यंत्री तक  को  भो  तक भी शिकायत कर रहे है फिर भी प्रशासन एव तहसीलदार  कार्यवाही नही कर रहे  जबकि  राजस्व विभाग  ने पहले 40 पत्थरों की मुढीया  खड़े होकर गढ़ वाही थी ।  
दबंग भू माफियो ने  मौक़े पर नक्सा ही बदल दिया । कैलारस सिचाई विभाग 5 एल  नहर की  जमीन  50 करोड रुपये की है. इसी कारण भू माफिया एव सरपंच जबरन कब्जा जमाकर प्लाट बचने के फिराक में है । ग्राम पंचायत कैलारस ग्रामीण  सरपंच  रामलखन धाकड़ ने बिना परमीशन बिना अनुमति के पुलिया एव रोड़ का निर्माण कार्य किया जो गलत है. मनरेगा से भुगतान कराने के उद्देश्य से उपयंत्री के यहां फ़ाइल लगाई । जबकि पूर्ण रूप से सच्चाई यह है कि शासकीय जमीन है सिचाई विभाग कैलारस की   उस पर  अवैध कॉलोनी बनाकर प्लाट बेचने के फिराक में है शासन प्रशासन को बड़ा नुकासन होगा. इस प्रकार के निर्माण कार्य इस सरपंच दुवारा  अवैध रूप से  कराये गये है  उन सभी को प्रशासन दुवारा तोड़ा जाएगा। कैलारस 5 एल नहर के किनारे  से शसकीय जमीन  12 से 20 बीघा होगी खुमानपुर रोड़ से लेकर  रिठौनिया तक जो आज  बड़ी कीमती है लाखो रुपये फुट का हिसाब है  जो 50 करोड रुपये  की  है जिस पर भू माफियाओ की पैनी नजर है और कुछ जमीन को  सरपंच एव भूमाफिया बेच रहे है जिसकी शिकायत  रामलखन धाकड़ सिचाई अध्यक्ष , प्रताप सिंह परमार सदस्य , कप्तान धाकड़, अजय जादौन, रिंकू जादौन  आदि कर चुके है ।
 
*कैलारस  जल संसाधन विभाग की जमीन पड़ी है जिस पर सरपंच रामलखन धाकड़ ने पुलिया एव सड़क का अवैध निर्माण कार्य किया है जो गलत है  और हमारी 40 पत्थर की मुढीयो को हटाया है जिसकी शिकायत हमने मुरैना कलेक्टर एव जिला पुलिस अधीक्षक को की है और कैलारस थाने में  इसके खिलाफ मामला भी दर्ज करवा के रहूंगा. शिवराज सिंह सिकरवार  एस डी ओ जल संसाधन विभाग कैलारस नहर के किनारे पहले हमने मुढीयो गड़वाई थी जिसको अव हटवा दिया है जिसकी शिकायत मेरे पास आई है. भू माफिया ओर सरपंच के खिलाफ  पुलिस दुवारा मामाला दर्ज कीया जाएगा और जो व्यक्ति इस शसकीय जमीन को खरीदेगा उन सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
भरत कुमार तहसीलदार कैलारस

Updates

+