• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को सस्ती दरो पर मिले भूखंड

by NewsDesk - 09 Dec 21 | 175

- मुख्यमंत्री से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल, बैठक में लिया निर्णय 
ग्वालियर । इलेक्ट्रॉनिक मिडिया कर्मियों को आवास हेतु सस्ती दरो पर भूखंड दिलाने के लिए एक प्रतिनिधि मण्डल शीघ्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह् चौहान, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट , उर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह, मंत्री भारत सिंह से मिलेगा । यह निर्णय मंगलवार को फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब परिसर में आयोजित मध्य प्रदेश पत्रकार संघ  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की आवश्यक बैठक में  संघ के संस्थापक महासचिव  राजेश शर्मा अध्यक्षता में लिया गया । बैठक में  कई बिंदुओं पर चर्चा की गई । यह जानकारी देते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष राज दुबे ने बताया कि प्रदेशभर  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को सस्ते दरों में भूखंड देने की बात मुख्य रूप से रखी । प्रदेश महासचिव सुनील पाठक ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रादेशिक सम्मेलन फरवरी माह में किया जाएगा । प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक  मीडिया  का सदस्यता अभियान 10 दिसंबर से 10 जनवरी तक चलाया जाएगा बैठक में प्रदेश संयुक्त सचिव नासिर गोरी संगठन प्रभारी मनोज चौबे संगठन सचिव अमित श्रीवास्तव ,संभागीय सचिव करण मिश्रा, राकेश झा  ,जयदीप सिकरवार, विष्णु अग्रवाल , उपेंद्र तोमर , सहित अन्य मीडियां कर्मी उपस्तिथ थे ।

Updates

+